‘मेर्सल’ फिल्म विवाद पर लगेगा ब्रेक, हटेंगे GST और नोटबंदी के सीन

नोटबंदी और जीएसटी संबंधी विवादों में आई तमिल फिल्म मेर्सल का मामला अब खत्म हो सकता है। तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए फिल्म के निर्माता फिल्म से भाजपा के अनुसार जीएसटी व नोटबंदी से जुड़ी  ‘गलत’ बात संबंधी अंश हटाने को तैयार हो गए हैं। 
फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि यदि फिल्म के इस अंश से गलतफहमी पैदा हो रही है तो हम इसे हटाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि भाजपा का कहना है कि जीएसटी और नोटबंदी पर फिल्म में गलत जानकारी दी गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका तमिल अभिनेता सुपरस्टार विजय की है।

केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा था कि फिल्म के निर्माताओं को चाहिए कि वे फिल्म से जीएसटी के बारे में दी गई गलत जानकारी को हटा दें। उन्होंने कहा कि सिनेमा के माध्यम से गलत जानकारियों को नहीं फैलाया जाना चाहिए।

साथ ही उन्होंने तमिल सुपरस्टार विजय पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अभिनेताओं को चाहिए कि वे इस माध्यम का उपयोग लोगों को भ्रमित करने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए न करें। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एच राजा ने भी फिल्म में जीएसटी के उल्लेख की आलोचना की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com