बंगाल : योगी ने आरोप लगाया कि मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है. मुझे कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़कर लोग यहां पर आ गए हैं. योगी बोले कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती है. 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है.
यूपी सीएम योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी. बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा. योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं.
पुरुलिया की रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है.
बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया. बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
