लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को नमाज पढने को लेकर दो संप्रदायों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोप है कि एक पक्ष के दर्जनों युवकों ने मौलाना और नमाजियों को पीट डाला। इस घटना से आक्रोशित दूसरे पक्ष ने भी उन पर हमला बोल दिया
घटना मेरठ के नौचंदी सेक्टर 3 स्थित पुराना मकबरा का है, यहां लोग नमाज अता करते हैं। रमजान के पूर्व रात्रि में लोग तरावीह की नमाज पढ़ने पहुंचे। तभी दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने उन्हें नमाज पढ़ने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी।