मेरठ के शिवपुरम में हुई साफ-सफाई, लोगों को मिली गंदगी से कुछ राहत
मेरठ के शिवपुरम में हुई साफ-सफाई, लोगों को मिली गंदगी से कुछ राहत

मेरठ के शिवपुरम में हुई साफ-सफाई, लोगों को मिली गंदगी से कुछ राहत

लोगों ने महापौर को बताया कि पानी नालियों में भरा रहता है। प्लाटों और सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। बरसात में तो पूरा मोहल्ला ही टापू बन जाता है।मेरठ के शिवपुरम में हुई साफ-सफाई, लोगों को मिली गंदगी से कुछ राहत

शिवपुरम में नाला निर्माण से पानी की निकासी का प्रयास होगा। लोगों ने अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा। जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा।

सुनीता वर्मा, महापौर

शिवपुरम नहीं, नरकपुरम में रह रहे हम

(बोली जनता)

शिवपुरम शुरू से ही निगम से उपेक्षित है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव होता है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं।

भोपाल

नया वार्ड होने के कारण मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है। दूसरे वार्ड के कर्मियों के सहारे काम कराया जा रहा है।

पप्पू

नालियों में गंदगी भरी है। घर से निकल पाना तक मुश्किल है। हैंडपंप भी खराब पड़े हैं।

राजन

स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। गंदगी से लोग परेशान हैं। नाला निर्माण होने से गंदे पानी की निकासी हो सकती है। दैनिक जागरण के प्रयास से आज कुछ राहत मिली है।

रणपाल

हम लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं। आज दैनिक जागरण की कोशिश से महापौर और निगम के अधिकारी यहा पहुंचे हैं। पानी निकासी के लिए नाला निर्माण जरूरी है। नाले नालियों और सड़कों का निर्माण होगा। महापौर को भी समस्याएं दिखाई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com