देहरादून: उत्तराखंड राज्य के देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़ी सफाई कर्मी ने आंदोलन के चलते बर्खास्त किए जाने को लेकर खूब हंगामा किया। वह मेयर के आवास में आत्मदाह करने पहुंच गई। दूसरी तरफ मेयर के निवास में पहले से उपस्थित पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया है।

वही देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने चार महीने पहले तमाम मांगों को लेकर आंदोलन किया था। आंदोलन के चलते मारपीट के इल्जाम में नगर स्वास्थ्य अफसर डा. मनोज कांडपाल ने आठ सफाई कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। तब से ही यह सफाई कर्मी बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
वही मंगलवार को बर्खास्त सफाई कर्मी अनीता बहाली की मांग को लेकर मेयर के निवास में पहुंच गई। उसने बहाली नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दे डाली। दूसरी तरफ आत्मदाह की तहरीर पर पूर्व में पहुंची पुलिस ने उसे घेर लिया। सफाई कर्मी ने मेयर पर कई इल्जाम लगाए। उसने कहा कि मेयर एक तरफ आचार संहिता में भी सफाई कर्मियों की वेकेंसी कर रहे हैं, वहीं बर्खास्त सफाई कर्मियों को बहाल नहीं किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal