'मेक-इन-इंडिया' का जादू, लॉकहीड मार्टिन ने दिया भारत में F-16 लड़ाकू विमान बनाने का ऑफर

‘मेक-इन-इंडिया’ का जादू, लॉकहीड मार्टिन ने दिया भारत में F-16 लड़ाकू विमान बनाने का ऑफर

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने एफ-16 फाइटर प्लेन और जेट्स के निर्माण के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग की पेशकश की है।  सेना से जुड़े एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी।'मेक-इन-इंडिया' का जादू, लॉकहीड मार्टिन ने दिया भारत में F-16 लड़ाकू विमान बनाने का ऑफर
अमेरिकी रक्षा दिग्गज और स्वीडन की साब भारतीय सेना के लिए 100 एकल इंजन जेट विमानों से लैस करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक-इन-इंडिया’ योजना के तहत ही इन्हें भारत में तैयार किया जाएगा।

पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बोला चीन, आपसी सहयोग के लिए काफी संभावनाए

एफ-16 के व्यवसाय का नेतृत्व करने वाले रान्डेल एल हॉवर्ड ने कहा कि लॉकहीड भारत को एकमात्र एफ-16 उत्पादन केंद्र बनाने की पेशकश कर रहा है, इस उत्पादन  केंद्र से न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी प्लेन का निर्माण होगा।

बता दें कि लॉकहीड टेक्सस में अपने प्रोडक्शन केंद्र को बंद कर रही  है। ऐसे में कंपनी भारत को एक अच्छे प्रोडक्शन केंद्र के रूप में देख रही है। इसके लिए भारत की तरफ से जल्द ही दोनो कंपनियों (लॉकहीड और साब) में आवदेन किया जा सकता है और तमाम औपचारकिताओं पर बात की जा सकती है।  

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com