आमिर खान-किरन राव की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के गाने ‘सेक्सी बलिए’ ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इस गाने में आमिर खान अजीब अजीब सी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। अब इसे बनाने के दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसमें से दिलचस्प कहानियां निकली हैं। जानें, मेकिंग ऑफ ‘सेक्सी बलिए’ की खास बातें…
आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दिवाली पर धमाल मचाने आ रही है। इसके गाने ‘सेक्सी बलिए’ को अलग ही ट्रीटमेंट, कोरियोग्राफी के साथ ही मीका सिंह की आवाज के लिए भी पसंद किया जा रहा है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी ने कहा कि इस गाने के लिए एक बैड ब्वॉय की आवाज ही चाहिए थी और मीका सिंह से बड़ा बैड ब्वॉय इंडस्ट्री में नहीं है। आमिर खान ने कहा कि मैं पहले से ही चाहता था कि ये गाना मीका सिंह ही गाएं। जानें, इस गाने की कोरियोग्राफर ने क्या कहा…
इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली सान्या मल्होत्रा ने कहा कि ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है। कोरियोग्राफर के तौर पर पहले ही प्रोजेक्ट में आमिर खान जैसे सुपरस्टार को नचाने में बेहद मजा आया।
इस गाने को लिखने वाले अद्वैत चंदन ने कहा कि ये कोई गाना नहीं है। ये फीलिंग्स है। ये फीलिंग्स है उस अलग इंसान की, जो ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को डेडिकेट करने के लिए यूट्यूब पर अपना पहला गाना रिलीज कर रहा है। जानें, किरन राव ने क्या कहा…
इस फिल्म की प्रोड्यूसर किरन राव ने कहा कि ‘आमिर खान आईटम हैं इसमें। जिसे हम चीप करते हैं न, आमिर वैसे ही चीप हैं। पर इंटेसनली चीप हैं।’ इस वीडियो के आखिर में आमिर साथ डांस करने वाली लड़कियों से पिटते भी दिखते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal