गोरखनाथ मंदिर के अलावा भी कई प्रसिद्ध स्थल हैं गोरखपुर में

वैसे तो गोरखपुर को सबसे ज्यादा गोरखनाथ मंदिर के लिए ही जाना जाता है. यह मंदिर अपने सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के कारण इतना ही महत्वपूर्ण है भी. लेकिन गोरखपुर में इसके अलावा भी कई सुरम्य और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल हैं जो इस शहर को विशिष्ट बनाते हैं. इनमें विष्णु मंदिर, विनोद वन, गीता वाटिका, रामगढ़ ताल, इमामबाड़ा, प्राचीन महादेव झारखंडी स्थान, मुंशी प्रेमचंद उद्यान और सूर्यकुंड मंदिर आदि शामिल हैं. वहीं गोरखपुर का गीताप्रेस भी अपने आप में धार्मिक और साहित्यिक महत्व रखता है.