जगह-जगह रेल पटरियों पर चल रहे काम और देश के कई हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। शुक्रवार को भी यही हाल रहा। पुरानी दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के इंतजार में यात्रियों को पूरी रात प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी। पिछले कई महीने से यात्रियों को टेनों की लेटलतीफी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन का कहना है कि संरक्षा कार्य के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के 92 ट्रेनों के साथ ही कई ट्रेनों के गंतव्य स्थान पर पहुंचने का समय बढ़ा दिया गया था। इसके बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं रुक रही है। अधिकारियों का कहना है कि अब भी कई स्थानों पर संरक्षा कार्य चल रहा है। इसके अलावा बारिश से कई राज्यों में पटरियों को नुकसान पहुंचा है। इसलिए ट्रेनें लेट हो रही हैं।
मूसलाधार बारिश के चलते ‘हमसफर’ ने दिया धोखा, प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी रात
शुक्रवार को कटिहार से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस करीब 10 घंटे की देरी से पुरानी दिल्ली पहुंची। इसलिए इसके प्रस्थान समय को बदलना पड़ा। शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होने वाली यह ट्रेन 14.15 घंटे की देरी से शनिवार सुबह चार बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, भागलपुर गरीब रथ सात घंटे की देरी से, आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस पौने पांच घंटे, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस सवा चार घंटे और आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से रवाना हुईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal