NEW DELHI, INDIA - JUNE 15: A view of crescent moon near Jama Masjid Minaret on the eve of Eid al-fitr on June 15, 2018 in New Delhi, India. The festival of Eid will be celebrated in India on June 16 as the crescent moon was sighted on June 15 evening. (Photo by Sanchit Khanna/Hindustan Times via Getty Images)

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: दुनिया में इस बार ईद पहले से बेहद अलग होगी

कोरोना वायरस महामारी के बीच चंद रोज़ बाद दुनियाभर में ईद मनाई जाएगी. इस बार ईद पहले से बेहद अलग होगी. हिंदुस्तान में भी इस महामारी के बीच मनाई जाने वाली ईद को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं. ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमान ने मुसलमानों से खास अपील की है.

खालिद सैफुल्लाह रहमान ने मुसलमानों से गुज़ारिश की है कि इस बार ईद सादगी के साथ मनाएं. इस दौरान उन्होंने कहा, “मुसलमान भाई-बहनों से एक गुजारिश करता हूं कि इस बार रमज़ान का महीना एक खास सूरत-ए-हाल के साथ आया है. इस सूरत-ए-हाल में दो तीन बातें बहुत ज़रूरी हैं.”

खालिद सैफुल्लाह रहमान ने कहा, “इस बार हम सादगी के साथ ईद मनाएं. नए कपड़े नए जूते खरीदने की बजाय, जो पहले के कपड़े हैं, उन्हीं कपड़ों में हम ईद करें.” मौलाना खालिद सैफुल्लाह ने सादगी से ईद मनाने के कई फायदे भी गिनाएं.

खालिद सैफुल्लाह रहमान ने कहा कि जो दूसरे गरीब मुसलमान हैं और जो नए कपड़े नहीं खरीद सकते, उनके साथ इसके ज़रिए दिलदारी होगी. उनकी मुश्किलों में हम शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जब लोगों के ये पैसे बचेंगे तो जो गरीब और ज़रूरतमंद लोग हैं, उनपर ये पैसे खर्च किए जा सकेंगे.

उन्होंने ये बात भी कही कि लोग अगर दुकानों में खरीदारी करने जाते हैं, तो सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं कर पाएंगे और इसका नतीजा ये होगा कि कोरोना वायरस एक दूसरे में फैलेगा.

आपको बता दें कि मुसलमानों का पवित्र महीना रमज़ान अब चंद रोज़ में खत्म होने वाला है. 24 या 25 मई को ईद मनाई जा सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com