यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा और कांग्रेस गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा। ऐसे में किसी एक व्यक्ति को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
उन्होंने कहा कि होली के बाद हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी होली पर रविवार देर शाम सैफई पहुंच गए।
मुलायम सिंह यादव रविवार दोपहर करीब 2 बजे लखनऊ से कार के जरिये सैफई पहुंचे। उन्होंने आवास पर मौजूद सपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। चुनावी परिणामों पर कहा कि हम लोग जनता को प्रभावित नहीं कर पाए।
अभी होली का त्योहार मनाना है। इसके बाद हार की समीक्षा की जाएगी। कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। एक बार हम हारे हैं, अगली बार फिर सरकार बनाकर दिखा देंगे।
माना जा रहा था कि वह रात्रि विश्राम सैफई में ही करेंगे, लेकिन शिवपाल व अखिलेश के आने से पहले ही मुलायम 3.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।