मुरैना में हुए एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब गर्भवती को ले जा रही जननी एक्सप्रेस बस से टकरा गई । जननी एक्सप्रेस कैलारस से मुरैना जा रही थी।
इसमें बाबूपुर कोटसिथरा निवासी सुरक्षा पति रामलखन धाकड़ और उनके परिजन सवार थे। दुर्घटना में सुरक्षा धाकड़, सुरक्षा का पति 22 वर्षीय रामलखन धाकड़, 25 साल की मीना पति राजेश धाकड़, 60 साल की ग्यासोबाई पति सोनेराम धाकड़ और जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर 26 साल का बंटी पिता सुरेश धाकड़ घायल हो गए। सभी घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal