कुख्यात बदमाश प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की आज बागपत जिला जेल में हत्या के बाद से प्रदेश की सभी जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश की सभी जेल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
मथुरा जिला कारागार में सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां पर 20 कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। जिला कारागार में 150 कैदी आजीवन कारावास पर हैं। यहां पर क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद प्रदेश के सभी जेलों में हाई अलर्ट जारी है। इसके कारण संगमनगरी इलाहाबाद में नैनी सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
फैजाबाद की कोतवाली नगर में माफिया मुन्ना बजरंगी के खिलाफ भी कई मामले चल रहे हैं। पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी के खिलाफ यहां पर धमकी तथा रंगदारी का मुकदमा दर्ज है। यहां पर मुन्ना बजरंगी के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी के पति रामचंद्र की हत्या की धमकी व रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज है। फैजाबाद में बीते महीने मुन्ना बजरंगी के शूटर्स को पुलिस ने पकड़ा था।