बीता वित्त वर्ष आईपीओ के लिहाज से बेहतरीन रहा था। वहीं चालू वित्त वर्ष में भी कई आईपीओ आने की कतार में हैं। 20 जून 2018 को पहला सरकारी आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) RITES सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसके साथ ही रेलवे ने अन्य दो आईपीओ आरवीएनएल और आईआरएफसी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बनाई है। साथ ही फाइन ऑर्गेनिक का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिये खुल चुका है। ऐसे में बतौर निवेशक आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि कहां और किस आईपीओ में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
हम अपनी इस खबर में एक्सपर्ट के माध्यम से आपको उचित सलाह दे रहे हैं। कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के हेड डॉ. रवि सिंह के मुताबिक जहां RITES का आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार साबित हो सकता है, वहीं फाइन ऑर्गेनिक्स के आईपीओ पर उन्होंने सतर्कता के साथ निवेश की सलाह दी है।
क्या है नजरिया:
सिंह का मानना है कि वित्त वर्ष 2018-19 समग्र तौर पर ही आईपीओ के लिए बेहतर रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल तीन बड़ी सरकारी कंपनी के आईपीओ का आना प्रस्तावित हैं। इनमें से एक RITES का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं व्यवसायिक कंपनियों का प्रदर्शन भी बेहतर रह सकता है। सिंह ने बताया कि इस साल आईपीओ के माध्यम से 75,000 करोड़ से एक लाख करोड़ रुपये तक जुटाए जा सकते हैं।