प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन मर्डर केस के मुख्य आरोपी बंटी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. बंटी ने बताया कि 6 लोगों की हत्या और उसे ठिकाने लगाने का आइडिया उसे फिल्म ‘दृश्यम’ को देखकर आया. अजय देवगन अभिनित इस फिल्म में दिखाए गए तरीके से ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बंटी के कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस ने मेरठ में काली नदी के पास खुदाई के दौरान तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. इससे पहले प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन की हत्या के मामले में भू-माफिया बंटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत 6 लोगों के शव बरामद कर लिए.
पैरोल पर रिहा हुआ था मुनव्वर
बंटी ने खुलासा किया था कि उसी ने मुन्नवर और उसके परिवार को मौत के घाट उतारा है. उसने कत्ल के बाद मुनव्वर की पत्नी और बच्चों को अलग-अलग जगह दफनाने की बात कबूल की थी. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पैरोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आए मुनव्वर की लाश उसके घर की पहली मंजिल पर बने कमरे से शनिवार को बरामद की गई थी.
बिजनेस पार्टनर थे मुनव्वर-बंटी
मुनव्वर के सिर में गोली मारी गई थी. मुनव्वर का परिवार कई दिनों से लापता था, इसलिए वह पैरोल पर जेल से बाहर उन्हें तलाश करने आया था. मुनव्वर की लाश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी थी. मुनव्वर की हत्या के पीछे भू-माफिया बंटी का नाम सामने आ रहा था. बंटी ही मुनव्वर का बिजनेस पार्टनर हुआ करता था.
सर्विलांस से पकड़ा गया हत्यारा
पैसों के लेन-देन को लेकर मुनव्वर और बंटी के बीच विवाद हुआ था. पुलिस को जैसे ही ये बात पता चली तो बंटी की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन पुलिस के हाथ उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने उसका नंबर सर्विलांस पर लगा रखा था. आखिरकार बंटी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा कर दिया.
बंटी ने किया परिवार का कत्ल
सूत्रों के मुताबिक आरोपी बंटी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 21 और 22 अप्रैल को मुनव्वर की पत्नी और बच्चों की मेरठ से हरिद्वार जाते वक्त दुलारा नामक जगह पर हत्या करने के बाद जमीन में गाड़ दिया था. पहले उसने मुनव्वर की पत्नी और दो बेटियों का कत्ल किया. अगले दिन बुराड़ी इलाके में उसने दोनों बेटों की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया.
20 लाख को लेकर था विवाद
बंटी के मुताबिक, उसने मुनव्वर को 20 लाख रुपये दिए थे. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. हत्या से पहले भी उसकी मुनव्वर से कहासुनी हुई थी. उसी के बाद उसने मुनव्वर को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया. मुनव्वर और बंटी दोनों ही दिल्ली के बुराड़ी इलाके में प्रॉपर्टी का काम करते थे. मुन्नवर बीएसपी से भी जुड़ा हुआ था.