जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद पर उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अब्दुल राशिद शोरा का दावा है कि उन्हें उनकी बेटी से जान का खतरा है, साथ ही विदेशी फंडिंग की बात भी कही. जब शेहला रशीद की ओर से आरोपों का जवाब दिया गया तो अब अब्दुल राशिद शोरा ने फिर पलटवार किया है.

अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि शेहला से पूछा जाए अगर वो नेशनल पॉलिटिक्स में थीं, तो उनका अचानक कश्मीर पॉलिटिक्स में आने का मतलब क्या है. शेहला के लिए कश्मीर की पॉलिटिक्स में कुछ नहीं है. अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि शेहला 370 के मसले पर सुप्रीम कोर्ट चली गईं, कश्मीर के राजनीतिक दल जो पहले चुनाव से दूर गए थे अब फिर वो वापस चुनाव में आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो शेहला ने केस किया है, उसमें खुद को बेरोजगार बताया है. लेकिन आज के वक्त में उनके अकाउंट को आप देख लीजिए. इनकी पार्टी के जो साथी हैं उनमें रशीद इंजीनियर शामिल हैं, जिनका इतिहास खराब रहा है.
शेहला ने घरेलू हिंसा को लेकर जो आरोप लगाए उनपर अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि मैंने कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लिया है, जिसके बाद मुझे घर में रुकने की इजाजत दी गई है. लेकिन, मुझे SHO ने रुकने नहीं दिया जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत की है.
शेहला रशीद के पिता ने कहा कि घर में जहां इंटरनेट है, जहां ये लोग रुके रहते हैं. अगर शेहला की पार्टी की बुनियाद को देखा जाएं, तो उसकी सच्चाई सामने आ जाएगी. उस पार्टी का एक व्यक्ति NIA की कस्टडी में है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal