मुजफ्फरपुर: कोहरे ने रोकी रफ्तार, 30 मीटर विजिबिलिटी, वाहनों की चाल सुस्त और ट्रेनें रहीं रेंगती

मुजफ्फरपुर में घने कोहरे और बढ़ती ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। देर शाम से लेकर सुबह तक छाए कुहासे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात की गति धीमी पड़ गई।

मुजफ्फरपुर एक बार फिर घने कोहरे की चादर में लिपट गया है, जिससे आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देर शाम के बाद से ही जिले में घना कोहरा छा गया, जो सुबह के बाद तक बना रहा। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है।घने कोहरे की वजह से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। दृश्यता कम होने के कारण सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों प्रभावित हुए हैं। जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और पारा घटकर करीब 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं। वहीं ट्रेनों की गति पर भी असर पड़ा है और कई ट्रेनें धीमी रफ्तार से संचालित हो रही हैं। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही घने कोहरे की संभावना जताई थी। पछुआ हवाओं के चलने से कनकनी और बढ़ गई है, जिसके कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। जिले में घने कुहासे के चलते लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है।

अहले सुबह से ही घने कुहासे के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक दृश्यता में भारी गिरावट आई है और यह घटकर 20 से 30 मीटर तक रह गई है। ठंड और कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें भी कम गति से चल रही हैं। उत्तर भारत में फैले इस घने कोहरे का असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर खास तौर पर देखा जा रहा है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

इधर, राज्य मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए कोल्ड-डे को लेकर भी चेतावनी दी गई है। विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के बाद कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com