मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अक्टूबर तक कार्य पूरे नहीं हुए तो कार्रवाई तय…   

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुंभ के मद्देनजर चल रहे कार्यो के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों से दो टूक कहा कि अक्टूबर तक काम पूरे नहीं हुए तो कार्रवाई तय है। कुंभ के लिए फिलहाल शहर में लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे स्थायी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिया। तपती दुपहरी में कामों का जायजा लिया। हालांकि उन्हें धूप से बचाने के लिए अफसरों की ओर छाते का इंतजाम किया गया था।

सीएम दोपहर 1.32 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे। वहां से सीधे हाईकोर्ट के पास पहुंचे और निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लिया। तय टाइमलाइन एवं अब तक की प्रगति की जानकारी ली। अफसरों से कहा कि कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। फिर मुख्यमंत्री फायर बिग्रेड चौराहे पर पहुंचे। यहां मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल ने कार्यो की जानकारी दी। मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव बक्शी बाध था। वहां बन रही सड़क और एसटीपी की पड़ताल की। मुख्यमंत्री काफी देर तक धूप में खडे़ होकर कार्यो का निरीक्षण करते रहे। यहां से बालसन चौराहा होते हुए संगम क्षेत्र पहुंचे और वहा होने वाले कार्यो की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कुंभ मेला के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी सेक्टरों में सफाई कर्मियों की टीम रखी जाए। शहर में भी अतिरिक्त व्यवस्था रखें। सड़कों, फ्लाईओवर, रेलवे ओवर ब्रिज, सीवर व चौराहों के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत सीएम ने दी। खासतौर पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि वाराणसी की घटना को देखते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य महकमों के अधिकारियों को अक्टूबर तक किसी भी हाल में काम पूरा कराने का निर्देश तो मुख्यमंत्री ने दिया ही, कुंभ के दौरान साधु-संतों को खाद्यान्न के साथ ही अन्य सुविधाएं देने पर जोर दिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com