उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मुस्लिम बहुल इलाके मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया पकड़ा है। बता दें कि, सरफ़राज़ ने एक चिट्ठी के जरिए सीएम योगी को बम ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर एक बैग में चिट्ठी मिली थी, जिसमें देवेंद्र तिवारी और मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बता दें कि देवेंद्र तिवारी वही व्यक्ति है, जिसने अवैध बूचड़खाने को बंद करने के लिए अदालत में जनहित याचिका दाखिल की हुई है। इस चिट्ठी में लिखा था- बाकियों की तो गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये धमकी कहीं और नहीं बल्कि पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 112 के व्हाट्सएप पर भेजी गई थी। धमकी भेजने वाले ने अपना नाम शाहिद बताते हुए लिखा था कि तीन दिन में योगी आदित्यनाथ को उड़ा देंगे। कंट्रोल रूम यूपी-112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने ये मैसेज सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी शेयर किया था।