मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशांत के परिवार से मिलना चाहिए: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सुशांत मामले पर कहा है- आरजेडी पहली पार्टी है जो लगातार इस मामले में CBI जांच की मांग करती रही है. अब मामला पटना पुलिस में आया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उद्धव ठाकरे से बात कर इस मामले को CBI को सौंप देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशांत के परिवार से मिलना चाहिए.

सुशांत के परिवार के कानूनी सलाहकार विकास सिंह ने कहा- रिया को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सच्चाई के लिए उसकी हिरासत में पूछताछ आवश्यक है. पटना पुलिस एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं थी. जब परिवार ने एफआईआर दर्ज करानी चाही, तो बिहार पुलिस ने कहा था कि इसमें हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं. सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा ने पुलिस को समझाया और फिर एफआईआर दर्ज की गई.

खबर है कि सुशांत मामले को लेकर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की है. चिराग ने ट्वीट कर कहा- सीएम जी से स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के जांच के विषय पर बात की. मुख्यमंत्री जी ने बताया की जांच में जितने भी नामों की चर्चा हो रही है मुंबई पुलिस सबको बुला कर पूछताछ कर रही है दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

सुशांत सुसाइड मामले की जांच-पड़ताल के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गई है.

मीडिया के साथ खास बातचीत में सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने रिया की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा- रिया के खिलाफ हुई FIR पर हर एंगल से जांच होनी चाहिए. मुझे लगता है कि रिया पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे बिल्कुल सही हैं. रिया से सुशांत का पहले से संबंध रहा था. रिया ने सुशांत के अकाउंट के साथ फ्रॉड करने की कोशिश की. पटना पुलिस मुंबई गई हुई है. रिया ने यकीनन ही पैसे निकाले हैं सुशांत के अकाउंट से. मैं कहता हूं कि रिया की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो. रिया की गिरफ्तारी के बाद हर कोई सामने आ जाएगा.

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा- Truth wins. अंकिता का ये पोस्ट रिया चक्रवर्ती पर एफआई आर दर्ज होने के बाद आया है.

खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का स्टेटमेंट बिहार पुलिस रिकॉर्ड करने जा रही है. इससे पहले मुंबई पुलिस भी मीतू सिंह से पूछताछ कर चुकी है. मुंबई पुलिस ने मीतू से सुशांत की गतिविधियों से लेकर उनका रिया से रिलेशन संग तक पर सवाल पूछे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com