मुक्ति और शक्ति बहनों का ये फ्यूजन डांस इन्टरनेट पर कर रहा है सबको फ्यूजन….विडियो

शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन पेशे से डांसर और एक्टर हैं शक्ति मोहन ने ज़ी टी.वी पर आने वाले रियल्टी डांस शो डांस इंडिया डांस सीजन 2 मैं विजेता बनी थी आजकल ये डांस रियलिटी शो डांस प्लस में जज की भूमिका निभा रही है शक्ति मोहन ने कई सारे टीवी सीरियल भी करें हैं जिसमें दिल दोस्ती डांस ,डांस इंडिया डांस झलक दिखलाजा, राम मिलाए जोड़ी ,एक हजारों में मेरी बहना जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल सीरियल में अपनी भूमिका दी है उन्होंने कई रियालिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया है पर आजकल ये डांस प्लस-2 में जज की भूमिका में दिखाई दे रही है शक्ति मोहन को आप ने तीस मारखा, राउडी राठौर ,धूम 3  में भी देख चुके हैं धूम 3 में शक्ति मोहन असिस्टेंट कोरियोग्राफर की भूमिका में थी|

मुक्ति और शक्ति बहनों का ये फ्यूजन डांस इन्टरनेट पर कर रहा है सबको फ्यूजन....विडियो बात करें मुक्ति मोहन की तो उन्होंने कॉमेडी सर्कस ,कपिल शर्मा शो ,नच बलिए 7  में भी हिस्सा लिया है  है पिछले साल मुक्ति मोहन खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई दी थी यह भी अपनी बड़ी बहन की तरह डांस में परांगत हैं आजकल सोशल मीडिया पर जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इन दोनों बहनों इंडियन क्लासिकल म्यूजिक पर फ्यूजन डांस करके दिखाया है जो भी की काफी शानदार है   एड शीरन  के गाने सेफ ऑफ़ यू से इंस्पायर होकर उन्होंने गजब का तालमेल बैठाया है इन्होनेफ्यूज़न डांस पर ग़जब का इंडियन क्लासिकल म्यूजिक का तालमेल बैठाया है  इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com