मुंह में पानी आ जाए, ऐसा है ये ‘Soya Chop Masala’….

img_20161219123911-1सोया चंक्‍स तो भारत के हर किचन में पाया जाता है। कहते हैं कि यह Blood sugar Level कंट्रोल करता है, Cholestrol को कम करता है और हमारे पेट को भी ठीक रखता है।

  आज हम आपको मसाला सोया चॉप बनाना सिखाएंगे, जो कि काफी आसान है। सोया चॉप में काफी सारा प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो कि आपकी सेहत के लिहाज से बिल्‍कुल ठीक है। तो इस संडे इसे जरुर बनाएं और घर वालों को एक बढियां सा सरप्राइज दें। 
आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि- 
 तैयारी के समय: 11-15 मिनट कुक समय: 26-30 मिनट परोसें: 4 
 सामग्री- सोया चंक्‍स – 2 कप ताजा ब्रेडक्रंब – 1 कप अदरक का टुकड़ा – 1/2 इंच कटा हुआ लहसुन बारीक कटा – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच चाट मसाला – एक चुटकी हरी मिर्च – 1 चम्मच पेस्ट नमक – स्वाद अनुसार कोर्न्फ्लोर – 1 चम्मच तेल- फ्राई करने के लिये  भुना मसाला – 100 ग्राम धनिया पाउडर – 1 चम्मच जीरा पाउडर 1 चम्मच ब्राउन शुगर – 1 1/2 चम्मच इमली का पेस्ट – 2 बड़े चम्मच विधि – एक मिक्‍सी में सोया चंक्‍स, ताजी ब्रेड क्रंब, अदरक, लहसुन, आधा चम्‍मच लाल मिर्च पावडर, चाट मसाला, हरी मिर्च पेस्‍ट, नमक और 2 चम्‍मच पानी मिला कर पीस लें।  अब इस मिश्रण को एक कटोरे में निकालें और उसमें कॉर्न फ्लोर मिलाएं।  अब एक नॉन स्‍टिक पैन में तेल गरम करें।  अब मिश्रण के 4 सामान्‍य भाग करें और उन्‍हें अंडाकार शेप दें।  अब आइस्‍क्रीम स्‍टिक को इसके एक हिस्‍से से अंदर डालें और पैन पर डालें।  फिर इसे दोंनो ओर रख कर गोल्‍डन होने तक सेंके। फिर इसे एक पेपर पर निकाल कर रखें।  अब पैन में भुना मसाला डालें, फिर लाल मिर्च पावडर, धनिया पाडर, जीरा पावडर, ब्राउन शुगर, इमली का पेस्‍ट डाल कर 2 मिनट तक चलाएं।  अब इसमें 1 कप पानी और नमक डाल कर मिक्‍स करें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि मसाला गाढा ना हो जाए।  अब आपका चॉप तैयार है, इसे प्‍लेट पर निकालिये और ऊपर से इस पर मसाला डाल कर सर्व कीजिये।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com