मुंबई में तेज रफ्तार लग्जरी कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वर्ली पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद लाड की दुर्घटना के सात दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर किरण इंदुलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 20 जुलाई को लाड को अब्दुल गफ्फार खान रोड पर कार ने टक्कर मार दी थी।
मुंबई के वर्ली इलाके में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए 28 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 जुलाई को वर्ली सीफेस के खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर हुई थी। मृतक विनोद लाड अपने घर लौट रहे थे तभी ये दुर्घटना हुई। बता दें कि विनोद ठाणे स्थित एक ट्रांसपोर्ट फर्म में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत थे और अपने चचेरे भाई के साथ रहते थे।
हादसे के 7 दिन बाद हुई मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लाड को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी बुलाया। हालांकि, शनिवार को मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि ‘हमने आरोपी ड्राइवर किरण इंदुलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो दुर्घटना के समय अपने मालिक को वर्ली के एक पांच सितारा होटल में ले जा रहा था। पहले उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब हमने लापरवाही से गाड़ी चलाकर मौत का कारण बनने से संबंधित धारा भी जोड़ दी है।’
मिहिर शाह केस
इससे पहले 9 जुलाई को वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कावेरी नखवा नामक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी मिहिर शाह, उसके परिवार के ड्राइवर और पिता को सबूत नष्ट करने और जांचकर्ताओं को धोखा देने के कथित प्रयासों के साथ-साथ अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal