राजधानी मुंबई के नजदीक पालघर जिले के विरार में एक हिरण के बच्चे को एक बंगले में छिपाकर रखने का मामला सामने आया है. पिछले चार महीने से से हिरण को छिपाकर रखने की जानकारी वन विभाग को मिली थी. जिसके बाद मांडवी वन विभाग ने छापा मारकर हिरण बरामद किया.
दरअसल, विरार के कोपरी गांव के एक बंगले में एक हिरण के बच्चा मिलने की सूचना मांडवी वन विभाग को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग ने बारासिंगा प्रजाति के हिरण को बंगले की तीसरी मंजिल पर बने पिंजरे से बरामद किया. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
वहीं वन विभाग ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. अब वन विभाग और पुलिस जांच में जुट गए हैं कि क्या कोई गिरोह है जो हिरण के सींग की तस्करी कर रहा है.
हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया, हिरण को वो नजदीक के जंगल से उठाकर लाए थे और पिछले चार महीने से घर में रखे थे. दोनों आरोपी यह नहीं बताया कि हिरण के सींग का क्या हुआ और उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं.
वन विभाग ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हिरण के मेडिकल इलाज के बाद जंगल मे छोड़ा जाएगा.