मुंबई के बोरीवली इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत में कार पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में शनिवार को 21 मंजिला आवासीय इमारत में कार पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आसपास के लोग काफी घबराए हुए हैं। इलाके में लोगों से शांत रहने की अपील की जा रही है।
मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे लिंक रोड स्थित प्रथमेश बिल्डिंग में हुई। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि कार लिफ्ट 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें दो लोग फंस गए। अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे की जांच चल रही है।
वहीं, एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों शुभम मदमलाल धुरी (30) और सुनजीत यादव (45) को दमकलकर्मियों ने बचा लिया और उन्हें पास के बीएमसी संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल के उपस्थित चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरी को मृत घोषित कर दिया गया। सिर में चोट लगने से सुनजीत की हालत स्थिर है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal