मुंबई नहीं अब यूपी बनेगा नए इंडिया का नया बॉलीवुड फिल्मीस्तान: अभिनेत्री कंगना रनौत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुम्बई में मचे घमासान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करके बड़ा तहलका मचा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की जोरदार सराहना हो रही है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के साथ ही लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा गीतकार मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कदम को बेहद सराहनीय बताया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को प्रदेश में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की तैयारी करने का निर्देश दिया है। जिसका फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने स्वागत किया है। इस बाबत कंगना के एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं की मैं सराहना करती हूं। कंगना ने लिखा है कि लोगों की धारणा है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है। यह गलत है। तेलुगु फिल्म उद्योग ने खुद को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है।

अब वो पूरे भारत में कई भाषाओं में फिल्मों को पहुंचा रहे हैं। कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी में की गई है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं की सराहना करती हूं। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है। सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की आवश्यकता है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है। हम कई कारणों से विभाजित हैं, हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। एक इंडस्ट्री, लेकिन कई फिल्म सिटी।

लोकगायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले इसकी योजना बननी प्रारंभ हुई थी और आदरणीय मुख्यमंत्री ने इस दिशा में रुचि दिखाई,। फिर इस बाबत मेरी फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता विवेक ओबेराय तथा गीतकार मनोज मुंतशिर से चर्चा हुई, आज इसकी औपचारिक घोषणा होते देखना सुखद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com