मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित रघुवंशी मिल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ये लेवल – 3 की आग बतायी जा रही है। लोअर परेल इलाके में स्थित रघुवंशी मिल में पी 2 बिल्डिंग में आग लगी है।
आग इमारत की पहली मंजिल तक फैल चुकी है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है क्योंकि निजी कार्यालय बंद था। एहतियातन पास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया था।
नरीमन पॉइंट के पास बैंक में लगी आग
मुंबई के नरीमन पॉइंट के पास स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत की शाखा में वीरवार सुबह आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि सुबह का समय होने के कारण बैंक बंद था इसलिए किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बैंक का शटर बंद होने के कारण नुकसान का अंदाजा नहीं लग पाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal