मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह एक बार फिर से मुसीबत में आ गए हैं। बीते दिनों ही उन पर करोड़ों रुपयों की वसूली और रंगदारी का आरोप लगा था और अब उनके खिलाफ रंगदारी का एक और मामला दर्ज हुआ है। जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के तहत एक व्यक्ति से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये मांगने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कुल छह लोगों के नाम शामिल हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें, 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप के बाद परमबीर सिंह के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा।
वहीँ इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जी दरअसल एक बिल्डर ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, और इसमें छह पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। इसी के साथ दो अन्य लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि केस दर्ज करवाने वाले बिल्डर ने यह आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ मामले और शिकायतों का निपटारा करने के बदले में उनसे 15 करोड़ की मांग की गई थी।
आपको बता दें कि जिन पुलिस अधिकारियों के नाम शिकायत में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अलग यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं। वहीँ इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि, जांच अधिकारी जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal