मुंबई की आर्थर रोड जेल में दो गुटों में झड़प, गैंगस्टर सुरेश पुजारी को पीटा

जेल में छह जुलाई को दो कैदियों के बीच बहस हुई। जब बैरक से एक कैदी गुजर रहा था तो दूसरे ने अपने पैर फैलाए। बैरक से गुजरने में दिक्कत होने पर कैदी ने विरोध किया। इसके बाद पैर फैलाने वाले कैदी ने उसे गालियां दीं और दोनों में हाथापाई होने लगी। इसके बाद उसी बैरक में बंद गैंगस्टर सुरेश पुजारी और उसके साथी मारपीट में शामिल हो गए।

मुंबई की आर्थर रोड जेल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जेल में बंद गैंगस्टर सुरेश पुजारी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मारपीट के मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि जेल में छह जुलाई को दो कैदियों के बीच बहस हुई। जब बैरक से एक कैदी गुजर रहा था तो दूसरे ने अपने पैर फैलाए। बैरक से गुजरने में दिक्कत होने पर कैदी ने विरोध किया। इसके बाद पैर फैलाने वाले कैदी ने उसे गालियां दीं और दोनों में हाथापाई होने लगी। इसके बाद उसी बैरक में बंद गैंगस्टर सुरेश पुजारी और उसके साथी मारपीट में शामिल हो गए। इस दौरान गैंगस्टर के साथ चार कैदियों ने मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि पुजारी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे समूह के सदस्यों ने उनकी पिटाई कर दी। इस बीच गैंगस्टर और उसके साथियों ने दूसरे गुट के कैदियों को पीट दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों गुटों रोका और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अफसरों ने बताया कि जेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर, पुजारी सहित सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 (2) (झगड़ा) के तहत एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

फिलीपींस से प्रत्यर्पित किया गया था पुजारी
अफसरों ने बताया कि गैंगस्टर रवि पुजारी के पूर्व सहयोगी सुरेश पुजारी को कई साल फरार रहने के बाद 2021 में फिलीपींस से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के पुलिस थानों में जबरन वसूली और अन्य अपराधों के 50 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com