मुंबई कस्टम इंस्पेक्टर ने काली कमाई से 14 लाख लेडी IAS को भेजे, बोलीं- पति ने उधार दिए थे वे लौटाए
मुंबई कस्टम इंस्पेक्टर ने काली कमाई से 14 लाख लेडी IAS को भेजे, बोलीं- पति ने उधार दिए थे वे लौटाए

मुंबई कस्टम इंस्पेक्टर ने काली कमाई से 14 लाख लेडी IAS को भेजे, बोलीं- पति ने उधार दिए थे वे लौटाए

जोधपुर. चार साल की नौकरी में लाखों रुपए काली कमाई करने वाले मुंबई के कस्टम इंस्पेक्टर परमानंद सिंघारिया ने 14 लाख रु. मध्यप्रदेश भी ट्रांसफर किए थे। यह पैसा वहां की आईएएस रानी बंसल का बताया था। आईएएस का नाम लेकर सिंघारिया शनिवार को घर का ताला लगा अंडरग्राउंड हो गया। भास्कर ने सीबीआई जांच में आए इस तथ्य की छानबीन करने के लिए बंसल से बात की तो वे बोलीं कि- ये पैसा पति ने इंस्पेक्टर सिंघारिया को उधार दिया था, जो उसने लौटाया है। सीबीआई जांच में वे सहयोग करेंगी।मुंबई कस्टम इंस्पेक्टर ने काली कमाई से 14 लाख लेडी IAS को भेजे, बोलीं- पति ने उधार दिए थे वे लौटाए

– सीबीआई जोधपुर ब्रांच ने शुक्रवार को सिंघारिया के मुंबई और सोजत स्थित घर से 17 लाख कैश, 9 लाख के गोल्ड बिस्किट, 1 लाख फॉरेन करंसी, आधा किलो सोने, 5 किलो चांदी, 15 लाख बैलेंस, 16 लाख की एफडीआर पकड़ी थी।

– मुंबई में शुक्रवार रात सिंघारिया से पूछताछ में पता चला कि 24 लाख तो अक्टूबर 15 से अप्रैल 16 के बीच सोजत में बहन ललिता के खाते में ट्रांसफर किए। उसी दौरान 14 लाख एमपी के प्रोपर्टी व्यवसायी रघुवंश को भी भेजे थे। यह पैसा एमपी की आईएएस रानी बंसल का था।

दिल्ली में करते थे तैयारी

– सोजत निवासी परमानंद सिंघारिया और आईएएस रानी बंसल का पति मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर हैं।

– रानी और उनके पति पहले दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करते थे। रानी आईएएस बन गई और पति कस्टम इंस्पेक्टर।

– वे 2015 बैच की एमपी कैडर की आईएएस हैं। नरसिंहपुर में गाडरवाड़ा में पोस्टेड हैं।

(आईएएस रानी बंसल से सीधी बात)

#मेरे पति के कलीग, उधारी लौटाई थी- आईएएस

Q. यह पैसा उधार क्यों दिया था, आपकी जानकारी में है?
A.पैसा क्यों और कितना उधार दिया, यह नहीं जानती। कई बार उधार दिया था यह पता है।

Q.क्या आप इस बारे में सीबीआई को जानकारी दे पाएंगी?
A. मैं और मेरे पति पूरी बात बताने को तैयार है, सीबीआई की जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे।

Q. मुंबई कस्टम इंस्पेक्टर परमानंद सिंघारिया को जानती हैं?
A. हां। वह मेरे पति के कलीग और दोस्त हैं। दोनों मुंबई में पोस्टेड हैं।

Q. सिंघारिया ने कहा कि 14 लाख रुपए आपके हैं, क्या यह सच है?
A. हां। उन्होंने यह पैसा लौटाया है, मेरे पति ने उन्हें दो-पांच सालों में उधार दे रखा था।

कस्टम इंस्पेक्टर सिंघारिया अंडरग्राउंड

– सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई सोजत के घर छापे मारे तब वह मुंबई में था। देर रात तक पूछताछ चली, फिर ब्यूरो टीम निकल गई।

– शनिवार सुबह जब सीबीआई दुबारा पूछताछ करने गई तो वह घर को ताला लगा अंडरग्राउंड हो गया।

– सीबीआई नोटिस जारी कर उसे पूछताछ को तलब करेगी तथा सोमवार को उसके विभाग में भी उसे ब्यूरो के समक्ष पेश होने के लिए पाबंद करेगी।

यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल की थी

– आईएएस रानी बंसल भोपाल की रहने वाली हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल की थी।
– इससे पहले उन्होंने आरजीपीव्ही यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। 
– उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन में 5 लाख रुपए की जॉब मिल गई थी। लेकिन रानी ने सिविल सेवा मे जाना उचित समझा।
– आईएएस रानी के पिता राजेंद्र गुप्ता भोपाल में मेडिकल शॉप संचालक हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com