काहिरा| मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक मस्जिद के समीप आज जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 155 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 अन्य घायल हो गए. अलआरिश में अल रौदा मस्जिद के समीप यह बम रखा गया था जो नमाज के दौरान फट गया.
सूत्रों के बताया कि विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने नमाजियों और वहां से भाग रहे लोगों पर गोलियां भी चलायीं. इससे पहले स्थानीय मीडिया ने खबर दी थी कि विस्फोट में 150 लोग घायल हो गए.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस घटना पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे. मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 की क्रांति के बाद से ही कई हिंसक हमले हुए हैं. जनवरी, 2011 में हुई क्रांति से राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सत्ता चली गयी थी.
साल 2013 में मोहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के बाद उत्तरी सिनाई में हमलावरों ने पुलिस और सेना को निशाना बनाया है. इसके बाद से 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal