देश में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल भले ही भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी में लेकिन बहुजन समाज पार्टी अलग से भी अपनी तैयारी में लगी है। बसपा प्रदेश में हर क्षेत्र में अपनी तैयारी कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर फोकस किया है। पार्टी यहां पर एक सितंबर से अपनी टीम भेजकर ग्राउंड रिपोर्ट लेगी। यहां पर बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष हर मंडल में दो दिन बिताकर पार्टी में पक्ष में मौजूदा माहौल की थाह लेंगे। इसके साथ ही वह संगठन के लोगों से खुली चर्चा कर भाजपा की रणनीति की काट के लिए खाका तैयार करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का मसकद दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को साधने पर रहेगा।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने मेरठ में बूथ स्तर की मजबूती परखने के लिए लिए डेरा डाला था। अब वह उत्तर प्रदेश के हर मंडल में हर जिले में दो-दो दिन रुकेंगे। उनका काम भाजपा के लगातार दलितों को जोडऩे के लिए प्रयासों को काटने की खोज करने का है।