मिनटों में ऐसे बनाएं 'वेज मंचूरियन', खाने में आ जाएगा मजा

मिनटों में ऐसे बनाएं ‘वेज मंचूरियन’, खाने में आ जाएगा मजा

वेज मंचूरियन आज कल के बच्चे बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में आप अपने बच्चों के लिए गरमा-गरम वेज मंचूरियन रेसिपी ट्राई करके घर पर ही बना सकती हैं।मिनटों में ऐसे बनाएं 'वेज मंचूरियन', खाने में आ जाएगा मजा

जी हां, इस आसान तरीके को अपनाकर आप घर में ही मार्केट जैसा वेज मंचूरियन बना सकती हैं। वेज मंचूरियन टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है। इससे आप अपने बच्चे को सब तरह की सब्जियां भी खिला सकती हैं। आज ही घर पर वेज मंचूरियन की रेसिपी ट्राई करें।

ऐसे बनाएं

  • वेज मंचूरियन बनाने के लिए कद्दूकस की हुई सब्जियों को हल्का उबाल लें
  • इससे सब्जियां नरम हो जाएंगी
  • ठंडा करके पानी छान लें कर अलग रख लें
  • सब्जियों में हरी मिर्च, काली मिर्च, कॉर्न फ्लोर, सोया सॉस, अजीनोमोटो, हरा धनिया और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें
  • तैयार मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें
  • कढ़ाई में तेल गर्म करके इन बॉल्स को तलें
  • अगल तलने पर बॉल्स फट जा रही हैं तो थोड़ा कॉर्न फ्लोर और मिलाएं
  • इसके बाद मंचूरियन सॉस या ग्रेवी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें
  • इसमें अदरक, हरी मिर्च डालकर थोड़ा भूनें
  • अब इसमें सोया सास, टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से भूनें
  • कॉर्न फ्लोर को सब्जी के बचे पानी में अच्छे से फेटें
  • तैयार घोल को मसाले में डालें और उबाल आने का इंतजार करें
  • उबाल आने पर चिल्ली सास, चीनी, नमक, विनेगर और अजीनोमोटो डालें
  • हरी धनिया डालकर मिक्स करें
  • तैयार ग्रेवी में उबाल आने के बाद धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं
  • इसके बाद इसमें मंचूरियन बॉल्स डालकर थोड़ी देर पकाएं
  • इस तरह तैयार है वेज मंचूरियन
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com