मिथुन मन्हास बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

बीसीसीआई के अनुभवी प्रशासकों और अहम निर्णयकर्ताओं ने शनिवार को अनौपचारिक बैठक की, ताकि 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के नाम पर विचार किया गया उन्हें बैठक में बुलाया गया था। जम्मू क्रिकेट संघ से आने वाले पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई अध्यक्ष होंगे, जबकि राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

बाकी पदों पर इनकी नियुक्ति
वहीं, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। भारत के पूर्व स्पिनर भट्ट का केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

देवजीत सैकिया आगे भी सचिव रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव बन सकते हैं। अरुण सिंह धूमल एक बार फिर आईपीएल चैयरमैन बन रहने की उम्मीद है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, जिन्हें पंजाब क्रिकेट संघ का प्रतिनिधि बनाकर एजीएम में भेजा गया है, इस बैठक का हिस्सा नहीं थे।

सत्तारूढ़ भाजपा चाहती है कि अहम पदों पर खिलाड़ियों को जगह मिले। हालांकि, पार्टी खेल संस्थाओं के मामलों में सक्रिय दखल बहुत कम देती है।

ओझा-आरपी को बड़ी जिम्‍मेदारी
इस बीच, यह भी तय हो गया है कि प्रज्ञान ओझा राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति में एस शरत की जगह लेंगे। शरत को जूनियर चयन समिति का नया चेयरमैन बनाया जाएगा, जहां वह वीएस तिलक नायडू की जगह लेंगे। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह सुब्रतो बनर्जी की जगह लेंगे। नई चयन समितियां 28 सितंबर से कार्यभार संभालेंगी।

ये होंगे बीसीसीआई के नए पदाधिकारी
अध्यक्ष, मिथुन मन्हास
उपाध्यक्ष, राजीव शुक्ला
कोषाध्यक्ष, रघुराम भट्ट
सचिव: देवजीत सैकिया
संयुक्त सचिव: प्रभतेज भाटिया
आईपीएल चैयरमैन: अरुण सिंह धूमल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com