मालपुरा में रावण दहन के समय निकाली गई राम बारात, उसके बाद लगा कर्फ्यू, जानिए वजह

राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में रावण दहन के समय निकाली गई राम बारात पर पथराव से हुए तनाव के कारण बुधवार सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया।


 
जिला कलेक्टर के के शर्मा ने कफ्यूर् के आदेश जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं पर भी 10 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। मालपुरा में कल रावण दहन के समय राम बारात पर एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था। प्रदर्शकारी रावण का पुतला भी नहीं जलाने दे रहे थे। दोनों पक्षों में गरमा गरमी के बाद पथराव हो गया। पुलिस ने प्रदर्शकारियों को खदेडा।

इसके बाद बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बाद में प्रशासन ने सुबह चार बजे रावण का पुतला जलाया। इसी बीच रात अफरा तफरी रही तथा विधायक कन्हैयालाल के नेतृत्व में थाने पर धरना दिया गया। कुछ लोगों ने पुराने दंगो के फोटो वाट्सअप पर शेयर करने के बाद तनाव बनाने का प्रयास किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com