मार्च के महीने में ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल

ग्रह अलग-अलग राशियों में भ्रमण करते हैं, जिसे ग्रह गोचर के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पड़ता है। मार्च के महीने में बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह गोचर होने जा रहे हैं। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि मार्च के महीने में होने वाले गोचर और इसका समय।

शुक्र गोचर 2024

शुक्र ग्रह को सौंदर्य, सुख और विलासिता का कारक माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, दिनांक 07 मार्च 2024 के दिन शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

बुध गोचर 2024

बुद्धि और वाणी के कारक माने गए हैं। ऐसे में 07 मार्च 2024 के दिन बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका समय प्रातः 09 बजकर 23 मिनट पर रहेगा। वहीं, 15 मार्च 2024 को बुध ग्रह मीन राशि में उदय होंगे। यह गोचर 14 मार्च की मध्यरात्रि 01 बजकर 08 मिनट पर होगा।

मंगल ग्रह गोचर 2024

15 मार्च 2024 को मंगल ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान गोचर का समय शाम 05 बजकर 42 मिनट पर रहने वाला है।

शनि गोचर 2024

18 मार्च 2024 को शनि ग्रह का कुंभ राशि में उदय होने जा रहा है। शनि ग्रह 11 फरवरी 2024 से ही अस्त अवस्था में है। ऐसे में 18 मार्च को सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर अस्त अवस्था से निकलकर उदित होने जा रहे हैं।

सूर्य ग्रह गोचर 2024

सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है। ऐसे में 14 मार्च 2024 को सूर्य ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान गोचर का समय 12 बजकर 24 मिनट पर रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com