मार्केट में OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तेजी सरे हो रही डिमांड, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली,  मार्केट में OLED, LED, LCD बेस्ड डिस्प्ले पैनल काफी संख्या में मौजूद हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मार्केट में OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की डिमांड में तेज इजाफा दर्ज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 तक कुल स्मार्टफोन के आधे से ज्यादा OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन होंगे। TredForce की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कुल 39.8 फीसदी OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान है। जबकि अगले साल 2022 तक OLED डिस्प्ले स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 45 फीसदी हो सकता है। रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक Apple और Samsung जैसी कंपनियां तेजी से एमोलेड और OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके चलते OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

क्या होता है OLED

OLED का फुल फॉर्म होता है – ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डॉयोड। OLED डिस्प्ले का का मेन कंपोनेंट OLED एमिटर होता है, जो की एक आर्गेनिक (कार्बन बेस्ड) मैटेरियल होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह एक नई डिस्प्ले टेकनोलॉजी है, जिसका मोबाइल डिस्प्ले में काफी इस्तेमाल किया जाता है। OLED डिस्प्ले, LED का अपग्रेडेड वर्जन है, जो शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आता है। 

क्या है OLED पैनल के इस्तेमाल की वजह

OLED पैनल LCD पैनल के मुकाबले काफी पतले होते हैं। साथ ही सबसे बेहतर इमेज क्वॉलिटी मुहैया कराते हैं। यह डिस्प्ले कम पावर की खपत करते हैं। ऐसे में OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।  इस सारी खूबियों की वजह से ज्यादा स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करती हैं। OLED डिस्प्ले में शानदार कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट मिलता है। साथ ही OLED डिस्प्ले में फास्ट रेस्पांस रेट मिलता है, जो स्मार्टफोन के डिस्प्ले के यूज को स्मूथ बनाता है। इसमें वाइड व्यूइंग एंगल का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में गेमिंग स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com