भारत की सबसे बड़ी आॅटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी का घरेलू बाजार में दबदबा कायम है। कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में एक मिलियन यानी दस लाख से भी ज्यादा गाड़ियां बेचने का रेकॉर्ड बनाया है। 2017 में मारुति ने कुल 16,02,522 वाहन बेचे।
आॅल्टो मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। डिजायर ने भी टक्कर दी है और यह भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की रेस में है। 2017 में आॅल्टो की कुल 2,57,732 यूनिट्स बिकीं। जबकि मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 2,25,043 यूनिट्स बिकीं। डिजायर ने तो कमाल ही कर दिया है। दिसंबर महीने में ही इसकी कुल 21,145 यूनिट्स बिकीं, जबकि ऑल्टो की 20,346 यूनिट्स ही बिक सकीं।