मारुति सुजुकी का मुनाफा 15.8 फीसद बढ़ा, कंपनी शेयरधारकों को देगी 75 रुपये प्रति शेयर लाभांश

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में मारुति सुजकी ने मुनाफा दर्ज किया है। इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 15.8 फीसद बढ़कर 1709 करोड़ रुपये रहा है। गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1476.2 करोड़ रुपये का रहा था। 

मारुति सुजुकी का मुनाफा 15.8 फीसद बढ़ा, कंपनी शेयरधारकों को देगी 75 रुपये प्रति शेयर लाभांश

वित्त वर्ष 2016-17 में मारुति सुजुकि ने करीब 15 लाख वाहनों की बिक्री की है, जिसमें से 1,24,062 निर्यात की गई हैं। कंपनी ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है। वित्त वर्ष 2017 के लिए कंपनी ने शेयरधारकों को 75 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है, जिसकी फेस वैल्यू पांच रुपये प्रति शेयर है। बीते वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने शेयरधारकों को 35 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था।

कंपनी की आय भी बढ़ी:

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 20.4 फीसद बढ़कर 20751.2 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान मारुति सुजुकी की आय 17237.5 करोड़ रुपये रही थी।

मारुति का एबिटडा भी बढ़ा:

वहीं साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2329.3 करोड़ रुपये बढ़कर 2561 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 15.3 फीसद से घटकर 14 फीसद रहा।

कैसा रहा मारुति सुजुकि इंडिया लिमिटेड का प्रदर्शन

कंपनी के वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही के नतीजों से शेयर में तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है। मारुति सुजुकि इंडिया लिमिटेड 0.56 फीसद की कमजोरी के साथ 6371 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर ने दिन का उच्चतम 6444 का स्तर और निम्नतम 6342 का स्तर छुआ है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 6444 और निम्नतम 3691 का स्तर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com