मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी WagonR का फेसलिफ्ट वर्जन देश में लॉन्च किया है। ढेर सारे बदलावों और नए लुक के साथ आई वेगनआर का अभ सीएनजी वर्जन भी बाजार में आ गया है। कंपनी ने गुपचुप तरीके से इसका सीएनजी वेरिएंट पेश किया है। हालांकि, फिलहाल सीएनजी का ऑप्शन कार के बेस मॉडल में ही उपलब्ध है लेकिन यह पेट्रोल के स्टैंडर्ड वर्जन से 65 हजार रुपए महंगी है।
जानकारी के अनुसार WagonR LXI CNG की कीमत 4.84 लाख रुपए रखी है वहीं, LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट से करीब 65,000 रुपये महंगी है। CNG विकल्प सिर्फ 1.0 लीटर इंजन ऑप्शन में दिया गया है जो पुराने WagonR में दिया था और यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। पेट्रोल इंजन पर यह कार 22.5kmpl का माइलेज और CNG पर यह 33.45km/kg का माइलेज देती है।
Maruti Wagon R CNG तीन कलर वेरिएंट – व्हाइट, सिल्वर और ग्रे में उतारी जाएगी, जबकि कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6 कलर ऑप्शन दिए हैं। इसका 1.0 लीटर CNG के-सीरीज इंजन 59bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, पेट्रोल इंजन में यह 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। CNG इंजन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।
2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है। 2019 Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 5.69 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च के एक महीने बाद अब भी नई Maruti Wagon R पर ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।