बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की रष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ते हालत पर और बिजली की दरों में वृद्धि के दायरे में निम्न आय वर्ग के लोगों को शामिल किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता त्रस्त है.मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, “उप्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के साथ-साथ सर्वसमाज की बहन- बेटियों की जान एवं इज्जत-आबरू के सम्बंध में अराजकता जैसी स्थिति अति-दुःखद और अति-चिन्ता का विषय.”

मायावती ने आगे लिखा है कि ”सरकारी दावों के विपरीत पूरे प्रदेश में हर प्रकार के जघन्य अपराधों की बाढ़ से जनता में त्राहि-त्राहि।” मायावती ने यूपी में बिजली की क़ीमत बढ़ाये जाने और इसके दायरे में कम आय वर्ग के लोगों को भी शामिल किए जाने की भी कड़ी निंदा की है. एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा है कि, “उप्र की त्रस्त आवाम और बीपीएल परिवारों पर भी बिजली की दरों में भारी इजाफा करके उन्हें तेज झटका देने की सरकार की तैयारी अति निन्दनीय है.”
मायावती ने राज्य सरकार से सवालिया लहजे में कहा है कि, “ लोकसभा चुनाव के बाद क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इसी रूप में उप्र की 20 करोड़ जनता को आघात पहुँचाएगी? क्या यह वृद्धि सौभाग्य को दुर्भाग्य योजना में नहीं बदल देगी?”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal