मायावती की चप्पल के लिए लाखों खर्च कर जेट विमान से मुंबई जाते थे IAS

नई दिल्लीः बसपा मुखिया मायावती और उनकी सैंडिल का मामला यूपी की सियासत में अक्सर गूंजता रहा। इस बार फिर  विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विरोधी पांच साल पुराने उस खुलासे को फिर हवा दे रहे हैं, जिसमें पता चला था कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान मायावती एक हजार रुपये की सैंडिल मुंबई से विशेष रूप से हवाई जहाज से लखनऊ मंगाती हैं। जिसमें दस लाख रुपये खर्च आता है। सिर्फ इसलिए कि माायवती अपने पैरों के लिए आरामदायक सैंडिल पहन सकें। मायावती मुंबई प्लेन भेजकर  मंगाने का निर्णय तब लेतीं थीं, जब उन्हें लखनऊ में मनमुताबिक सैंडिल नहीं मिलती थी। 

मायावती की चप्पल के लिए लाखों खर्च कर जेट विमान से मुंबई जाते थे IASमायावती की सत्ता रही तो जेट विमान से आईएएस जाते थे जूती लेने

विकिलीक्स ने 2011 में बसपा की सरकार से जुड़े खुलासे कर राजनीति में हलचल मचा दी थी। खुलासे के मुताबिक मायावती के करीबी आईएएस अफसर व तत्कालीन मुख्य सचिव शशांक शेखर व पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर अफसरों को मुंबई भेजकर जेट एयरवेज से सैंडिल कई बार मंगवाई गई। एक हजार रुपये की सैंडिल लाने में एक बार में 10 लाख से ज्यादा का खर्च बैठा। 

मायावती ने अंसाजे को बताय था पागल

जब विकिलीक्स ने मायावती की सैंडिल मुंबई से मंगाने का खुलासा किया विपक्षी दलों ने मायावती पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने सहित तमाम आरोपों की बौछार ला दी। इसके बाद मायावती ने विकिलीक्स मुखिया अंसाजे को पागल बताया था। कहा था कि उन्हें उनके देश की सरकार को पागलखाने में डाल देना चाहिए नहीं तो यूपी में आगरा का पागलखाना भी खाली है। 

मायावती ने भाजपा और अंसाजे की सांठगांठ का लगाया था आरोप

खुलासे के बाद मायावती ने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस कर विरोधी दलों पर जानबूझकर छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया था। कहा था कि विकिलीक्स के खुलासों को जिस तरह से दिलचस्पी लेकर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी प्रचारित कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे विकिलीक्स को इस्तेमाल कर हमारे खिलाफ निशाना साध रहे हैं। मायावती ने उस दौरान अपने समर्थकों से ऐसी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की थी। 

नकवी बोले मायावती के चम्पू के इशारे पर उड़ रहा जनता का धन 

उस समय भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि मायावती के शासनकार में उनका एक चम्पू अफसरों और सभी मंत्रियों से ज्यादा पॉवरफुल है। जो मुंबई से सैंडिल मंगाने का खेल करता है। एक हजार रुपये की सैंडिल हवाई जहाज से दस लाख रुपये खर्च करना यूपी की जनता के स्वाभिमान और गौरव के  लिए कलंक है। जनता के खजाने को बसपा सरकार लूट रही है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com