लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशन में थाना मानपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर 3 स्थानों पर रेड डाली गई।
उमरिया में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है। पुलिस टीम को कुल 105 लीटर अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई, जिस पर थाना मानपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 01 एवं 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरण आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किये गये।
बता दें कि पहली कार्रवाई थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम नौगंवा में आरोपी शुभम पटेल पिता विजय पटेल (26) निवासी ग्राम नौगंवा के यहां की गई। जहां आरोपी के कब्जे से 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई थाना मानपुर के द्वारा ही मुखबिर की सूचना के आधार पर रोहनिया पेट्रोल पंप के पास मानपुर आरोपी शंकर प्रसाद यादव पिता स्व.रामस्वरुप यादव (50) निवासी ग्राम पतौर चौकी ताला थाना मानपुर के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
तीसरी कार्रवाई
इसके अलावा मुखबिर की सूचना के आधार पर नरवार तिराहा में रोड किनारे दबिश दी गई, जहां आरोपी रामेश्वर जायसवाल पिता रामप्रसाद जायसवाल (36) निवासी ग्राम नरवार चौकी ताला थाना मानपुर के कब्जे से कुल 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
