बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में खुलासा किया कि आमतौर पर उनके बच्चे उनकी फिल्म नहीं देखते, लेकिन, वह ‘भूल भुलैया 3’ देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ सिनेमाघर गए। आइए जानते हैं फिल्म माधुरी के बेटों को कैसी लगी?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इस समय अपनी हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का आनंद उठा रही हैं। वर्ष 2019 में आई इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ के बाद पांच साल में उनकी पहली हिट फिल्म है। इस फिल्म ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
बच्चों ने थिएटर में जाकर देखी ‘भूल भुलैया 3’
वहीं, माधुरी दीक्षित ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उनके बच्चे उनकी फिल्म नहीं देखते लेकिन, उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ देखी। उन्होंने कहा, “वह अपने सभी दोस्तों के साथ अमेरिका के एक थिएटर में गए। उन्हें लगा कि फिल्म बहुत मजेदार है और उन्होंने इसे देखने का भरपूर आनंद लिया। उन्हें मैं भूत के रूप में बहुत पसंद आई। इसलिए, मैं कह सकती हूं कि इस फिल्म के लिए, मुझे उनकी मंजूरी है।”
माधुरी की फिल्म नहीं देखते उनके बच्चे
माधुरी ने आगे कहा, वह उत्सुक हैं। कभी-कभी, वह कुछ दृश्य देखते हैं और मुझसे कहते हैं, ‘तुमने यह फिल्म कब की?’ उन्होंने हाल ही में के सेरा सेरा का वीडियो देखा और मुझे बताया कि मैं इसमें वाकई बहुत अच्छी लगी। इस तरह वह कभी-कभी मेरी कुछ क्लिप देखते हैं। मैं उन्हें कैसे बताऊं कि चलो बैठो और मेरी फिल्में देखो? मुझे उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर करना बहुत अजीब लगता है और ऐसा होने वाला नहीं है। मैं उन्हें अपने दोस्तों के साथ यह सब खोजने दूंगी।”
अमेरिका में रहते हैं माधुरी के बेटे
माधुरी के बेटे, अरिन और रयान, जो अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहते हैं। हालांकि उनके माता-पिता भारत में हैं। वह आमतौर पर उनकी फिल्में नहीं देखते हैं, लेकिन उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए एक अपवाद बनाया और उसे अपने दोस्तों के साथ देखा।
‘भूल भुलैया 3’ ने दो हफ्तों में किया दो सौ का आंकड़ा पार
‘भूल भुलैया 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 220..4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
