अगर टी.वी. सीरिअल्स की दुनिया को देखा जाये तो आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चित और कामयाब सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ही होगा! और हो भी क्यों ना, जिस सीरियल ने बच्चे से लेकर बूढो तक का दिल जीत लिया उसे तो कामयाब होने से शायद ही कोई रोक पायेगा!
कुछ ही दिनों पहले इस शो ने अपने 2000 एपिसोड पुरे किये हैं! लेकिन आज की चर्चा का विषय इसका 2000 एपिसोड नहीं बल्कि कुछ और ही है! जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं इस शो में काम करने वाली माधवी भाभी की, जिनका असली नाम है सोनालिका जोशी!
सुबह सुबह उठकर अगर करेंगे ये 5 काम तो आपकी जेब कभी खाली नहीं रहेगी
आज हम आपको बताएंगे माधवी भाभी के बारे में कुछ रोचक बातें और दिखाएंगे कुछ ऐसी तश्वीरें जो अबतक आपने कहीं नहीं देखी होंगी! तो आइये देखते हैं-सोनालिका उर्फ़ माधवी भाभी का जन्म 5 जून 1976 को महाराष्ट्र में हुआ था, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से मराठी थिएटर से की थी! जिसके बाद इन्होंने बहुत सारी मराठी फिल्मों में काम भी किया!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal