कार खरीदने को लेकर अक्सर लोगों के जेहन में बड़ी सेविंग के खयाल घूमने लगते हैं। लेकिन अब आपको अपने कार के सपने को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा सेविंग की जरूत नहीं है बल्कि आप कार महज 40 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई ऐसी बाजारों और साइटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप 4-5 लाख वाली कार 40 हजार में और 10 लाख वाली कार 2-3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। बहरहाल, कार कितनी पुरानी है इसको लेकर भी दाम कम या ज्यादा होंगे। दिल्ली की बात करें तो करोल बाग और सरोजिनी नगर में सेकंड हैंड कार का बड़ा बाजार है। आप यहां जाकर अपनी मनपसंद कार सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आप cars24डॉटcom, droomडॉटin, quikrडॉटcom, carwaleडॉटcom, cardekhoडॉटcom पर डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।
आपको इस बाजार में 4 से 5 लाख रुपये वाली वैग्नार कार 40 हजार रुपये में मिल जाएगी। वैसे यह मॉडल करीब 12 साल पुराना जरूर होगा। वहीं बात करें आई10 की, जिसकी ऑरिजिनल मार्केट कीमत 5-6 लाख है उसे आप यहां 1 से सवा लाख में खरीद सकते हैं। यह 60 से 70 हजार किमी चली गाड़ी होगी और करीब 8-9 साल पुरानी होगी। कम चली कारों की बात करें तो Hyundai Verna कार जिसका करीब 8 लाख रुपये की आती है वह 29 हजार किमी चली हुई आपको 4-5 लाख रुपये में मिल जाएगी।
वैसे अच्छी कंडीशन में आपको कार 1-4 लाख रुपये में यहां मिल जाएगी। गौर करने वाली बात है कि यहां 10 साल पुरानी BMW कार भी 6-7 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी। बहरहाल, यहां मोल-भाव भी खूब होता है इसलिए जब आप यहां आएं तो मोल-भाव करने से न चूकें। जाहिर है कि तभी आपको बढ़िया कीमत मिलेगी और संतुष्टि से कार खरीद सकेंगे। यहां कार के नए-पुराने हर तरह के मॉडल मौजूद हैं। इसलिए किस स्पेसीफिकेशन की कार आपको चाहिए उसकी रिसर्च करके जाएं।
वैसे दिल्ली के कार बाजार में कार खरीदते समय कुछ बातों का खास खयाल रखें। जैसे उन कारों को बिल्कुल भी न खरीदें जो 15 साल से ज्यादा पुरानी हो या डेढ़ लाख किमी से ज्यादा चली हो। क्योंकि इस तरह की कार दोहरे दर्जे की होती हैं और माइलेज बेहद कम देती हैं। इसलिए 1 से 12 साल पुरानी कार ही खरीदें।
ऐसा क्या किया की 100 साल की महिला को हो गई जेल, पूरा मामला जानकर पुरी दुनिया हो गयी पागल
कार खरीदते समय अपने किसी दोस्त को ले जाएं जो कार की जनरल नॉलेज रखता हो ताकि वह कार की कंडीशन चेक कर सके और उसका ट्रायल लेकर कंडीशन समझ सके। खरीदने के पहले टेस्ट राइड लेने के लिए जरूर कहिए। वैसे दुकानदार आपको वह कार बेचने की कोशिश करेंगे जो उनको पसंद होगी लेकिन आप वही खरीदें जो आपको पसंद हो। अगर कोई कार पसंद आ जाए तो उसके 2-3 मॉडल जरूर टेस्ट कर लें। साथ ही आस-पास की 4-5 दुकानों से उसका प्राइस चेक कर लें।