सोशल मीडिया वैबसाइट फेसबुक ने एक लड़की की जिंदगी के बारे में बताया है जिसे अपने रूप-रंग, त्वचा और शारीरिक दिखावट के लिए लोगों द्वारा कमैंट्स किए जाते थे जिसकी वजह से वे डरी-सहमी रहने लगी और खुद को दुनिया से दूर रखने लगी। पोस्ट में लड़की के हवाले से लिखा है कि मुझे गहरे रंग और विदेशी जैसे लगने वाले रूप के लिए शर्मिदा किया जाता था। मुझसे कहा जाता था कि तुम ‘फेयर एंड लवली’ इस्तेमाल क्यों नहीं करती। इसके बाद कॉलेज में भी मेरे साथ बुरा व्यवहार होता रहता था।
सीनियर्स द्वारा मुझे बुली करने के लिए तौलिए में फोटोशूट करने के लिए कहा गया और मैंने भोलेपन में उसके लिए हां कह दिया मगर इस फोटोशूट के बाद मुझे अपने आप से प्यार होने लगा और खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आ गया जिसके बाद आज मैंने अपने करियर को मजबूत कर लिया है और उन सभी लोगों को एक जवाब दिया है जो बचपन में मुझे बुली करते थे।
ये भी पढ़े:बस पक्षी को खिला दे ये, हो जायेगा सारा ग्रह दोष कम !