शुक्रवार का दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की आराधना के लिए समर्पित है। ऐसे में आप इस दिन पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi blessing) की पूजा में इन मंत्रों का जप करके जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं। साथ ही इससे दरिद्रता भी दूर होती है।
मूल लक्ष्मी मंत्र\बीज मंत्र –
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं
यह मंत्र भले ही छोटा-सा है, लेकिन बहुत ही शक्तिशाली माना गया है। अगर आप रोजाना इस आसान मंत्र का जप करते हैं, तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
महालक्ष्मी मंत्र –
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः”
यह मां लक्ष्मी का एक अत्यंत प्रभावशाली मंत्र है। मां लक्ष्मी की पूजा में इस मंत्र का जप करने से साधक को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे आर्थिक समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
कृपा प्राप्ति के लिए मंत्र –
“या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥”
यह श्लोक महालक्ष्मी की स्तुति (प्रशंसा) के लिए गाया जाता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में इस मंत्र का जप करने से साधक के जीवन में धन, सुख और सौभाग्य की वृद्धि होती है।
दूर होगी सभी बाधा –
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
मां लक्ष्मी को समर्पित इस मंत्र का जप किसी भी शुभ कार्य करने से पहले करना चाहिए। इस मंत्र के जप से साधक के सभी कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होते हैं।
दूर होगी आर्थिक तंगी
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
अगर आप श्रद्धाभाव से इस मंत्र का जप करते हैं, तो इससे आपको कर्जे जैसी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal