टीवी के साथ ही साथ फिल्मो का भी एक जाना पहचाना नाम रही अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी काफी सयानी हो गई है. गौरतलब है की टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने अभी हाल ही में अपने बेटे रेयांश की तस्वीर को शेयर किया था. जिसमे हमे श्वेता के फोटो के साथ में बेटे रेयांश कोहली का भी चेहरा साफ तौर दिखाई दिया था. तथा आजकल श्वेता की बेटी पलक भी लाइमलाइट की सुर्ख़ियो में चल रही है.
इश्कबाज की एक्ट्रेस ने 15 फरवरी को की शादी, अब वायरल हो रहीं है तस्वीरें

कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की बेटी पलक अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती है. अपनी मां की तरह ही वो भी काफी स्टाइलिश हैं. हाल ही में पलक ने कुछ लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी बोल्ड अवतार में दिख रही हैं.
Photos : शकीरा का HOT बिकिनी फोटोशूट हुआ वायरल
बता दें कि पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. श्वेता ने बाद में अभिनव कोहली से शादी की है, जिससे उनका एक बेटा रेयांश है. आपको यह भी बता दे की श्वेता की बेटी पलक ने ही अपनी माँ श्वेता को दूसरी शादी के लिए एग्री किया था. आप भी देखिये आगे की स्लाइड्स पर श्वेता की बेटी पलक की कुछ और PHOTOS…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal