माँ की दास्तां काफी दर्दनाक है, अपनी मौत लेकर पैदा हुआ यह बच्चा…

टेक्नोलॉजी इंसान को जितनी राहतें देने में लगी हुई है उतनी ही मुसीबतें भी यह खड़ी करती हैं. इवीएम तो आपने देख ही लिया, अब ये किस्सा भी सुन लीजिए जहां एक महिला ने गर्भनिरोधन के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है और वो माँ भी बन चुकी है. आप इसके बारे में जानकर काफी सकते में भी आ सकते हैं.

मामला अमेरिका के टेक्सास का है और ‘लूसी हेलन’ बच्चे नहीं चाहती थीं, इस लिए उसने टेक्नोलॉजी का सहारा लेना ही सही समझा था और गर्भनिरोधक डिवाइस का इस दौरान उसने उपयोग भी किया. जबकि उनके किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था. बताया जा रहा है कि इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के ठीक 4 महीने बाद ही वो प्रेग्नेंट हो गई थी. महिला ने पिछले सप्ताह एक खूबसूरत से बच्चे को जन्म दिया था और क्यूट से बच्चे की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय भी यह बनी हुई है. बच्चे ने डिवाइस को अपने हाथों में पकड़ रखा है और लूसी ने फोटो भी इसके शेयर की है, जिसका कैप्शन है “Mirena Fail!” डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन भी बाकी बच्चों की तुलना में अधिक बताया जा रहा है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com